17 मई
2. सीआरपीएफ के 135 जवान और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना संक्रमित मिले।
3. कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट करते हुए अस्पतालों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, आर्मी के बैंड ने देशभक्ति की धुन बजाई और लड़ाकू विमानों ने दो फ्लाई पास्ट किए।
- उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा के गांव में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, लांस नायक दिनेश, नायक राजेश और सब इंस्पेक्टर शकील काजी शहीद हो गए।
5. गृह मंत्रालय ने दुकानों पर पाँच से अधिक लोगों के एक साथ खड़े होने पर रोक लगाई।
6. पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया।
- बीएसएफ के 154 व सीआरपीएफ के 161 जवान कोरोना संक्रमित मिले।
7. आंधप्रदेश के विशाखात्तनम में केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से दो बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे 363 भारतीयों को लेकर दो विमान केरल लौटे।
- भारतीय मौसम विभाग ने अपने वेदर बुलेटिन में पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के क्षेत्रों को शामिल किया।
8. महाराष्टÑ में औरंगाबाद के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
- पंजाब के जालंधर के पास नवांशहर के चुहारपुर गांव में वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे में पायलट बाल-बाल बचा।
9. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा और एजेएल की 16.38 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर दी।
- करनाल का चावल निर्यातक एसबीआई समेत आधा दर्जन बैंकों को 411 करोड़ का चूना लगाकर देश से फरार हो गया।
11. लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की परेशानी को देखते हुए 15 मार्गों पर विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई।
- अंबाला में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
12. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।
- हिसार के घोड़ा फार्म रोड़ पर शंटिंग इंजन की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
14. पानीपत के समालखा कस्बे के शराब गोदाम से 4500 पेटियां चोरी मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक एवं जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेन्द्र राणा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया।
15. लॉकडाउन के 55 दिनों बाद हरियाणा के 10 जिलों में बस सेवाएं शुरू हुई।
16. उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 36 घायल हो गए।
17. केन्द्र सरकार ने 18 मई से 31 मई तक चौथे लॉकडाउन में शाम 7 से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की।
- करनाल में घरौंडा कस्बे के रावर गांव से लगती आवर्धन नहर में दरार आने से कई गाँवों में पानी भर गया।
- केन्द्र सरकार ने 50 फीसदी कनिष्ठ कर्मियों को कार्यालय आने के आदेश दिए।
20. चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई। सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए और 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
- हरियाणा के बादली से गुजर रही एनसीआर माइनर में डूबने से दिल्ली निवासी तीन इंजीनियरों की मौत हो गई।
22. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यात्री विमान कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास क्रैश होने से 57 लोगों की मौत हो गई।
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 34 सदस्यीय डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला।
25. हॉकी के महानतम खिलाड़ियां में शुमार बलबीर सिंह सीनियर (96) का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।
27. पाकिस्तान से चले टिड्डी दल ने राजस्थानी में तबाही मचाते हुए हरियाणा सरसा सहित विभिन्न जिलों में फसलों को बर्बाद कर दिया।
28. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की आईडी से लदी कार को सुरक्षाबलों ने उड़ाया। इनके निशाने पर सुरक्षाबलों की 20 गाड़ियां और 400 जवान थे।
29. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (74) का निधन हो गया।
- ‘आन्नंद’ फिल्म से करियर शुरू करने वाले दिग्गज लेखक व गीतकार गौर (77) का निधन हो गया।
30. दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिशन के दो अधिकारियों को जासूसी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जून
1. हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों को रेगुलर फीस लेने और होटलों को खाने की होम डिलीवरी करने की छूट दी।
2. मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के बेटे सिद्धार्थ उर्फ मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया।
3. चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्टÑ के रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया और मुंबई समेत पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई।
4. पर्यटक वीजा पर भारत आकर तबलगी जमात के धार्मिक जलसों में शामिल होने वाले 2550 विदेशी नागरिकों पर भारत सरकार ने 10 साल का बैन लगाया।
- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मिलिट्री बेस के इस्तेमाल सहित महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
- वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर इस दुनिया को अलविदा कह गए।
- भोजपुरी म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन हुआ।
5. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को 15 दिन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने और वापिस आने वालों को रोजगार उपलब्ध करवाने का आदेश दिया।
- भाजपा नेत्री एवं टिक टॉक अभिनेत्री सोनाली फौगाट ने हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को चप्पलों से पीटा।
6. मिजोरम, मणिपुर और झारखंड के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह (87) का गोवा में निधन हो गया।
7. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर फारूक अहदम सहित पाँच आतंकियों को ढेर कर दिया।
- गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल मामले में सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन सहित कई पर भ्रष्टाचार व मनी लॉडिंग एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।
8. हरियाणा में 75 दिन के लॉकडाउन के बाद धार्मिक स्थल और मॉल खुले।
10. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हॉन्गकॉन्ग से पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 1350 करोड़ रुपये के जेवरात लाए।
13. भारतीय मूल की अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला बनी।
- नेपाली संसद ने देश के विवादित राजनीतिक नक्शे को लेकर संशोधन विधेयक को मंजूरी दी।
14. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
15. कथित रूप से हिट एंड रन मामले को लेकर हिरासत में लिए गए भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को पाकिस्तान ने रिहा किया।
16. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी फौज के पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। वहीं दुश्मन के 43 सैनिक मारे गए।
19. आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश में भाजपा को दो और कांग्रेस को एक, राजस्थान में भाजपा को एक व कांग्रेस को दो, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को चारों, झारखंड में झामुमो और भाजपा ने 1-1, मणिपुर की एक सीट पर भाजपा, मेघालय की एक सीट पर एमडीए, मिजोरम में एमएनएफ और गुजरात में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली।
20. जम्मू-कश्मीर में कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया।
21. सूर्य ग्रहण के दौरान देश के कई हिस्सों में कंगन जैसा नजर आया सूर्य।
- दिग्गज स्पिनर क्रिकेटर राजेन्द्र गोयल का निधन हो गया।
24. 1540 सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के दायरे में लाने के अध्यादेश संबंधी फैसले को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी।
- देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार पेट्रोल (79.76 रु. प्रति ली.) की तुलना में डीजल (79.88 रु. रु. प्रति ली.) महंगा हुआ।
25. आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 83, उत्तर प्रदेश में 23 और झारखंड में चार लोगों की मौत हो गई।
- रोहतक के गांव नांदल में नहर पटरी के किनारे दो युवकों को जिंदा जला दिया गया था।
26. चीन को झटका देते हुए अमेरिकी सीनेट ने हांगकांग की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए विधेयक को पारित किया।
27. टिड्डी दल ने रेवाड़ी, नारनौल, गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत सहित जिलों में फसलों को भारी नुक्सान पहुंचाया।
- चीन से तनाव बढ़ने पर भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में अत्याधुनिक एयर डिफेंस मिसाइलों को तैनात किया।
29. भारत ने चीन के टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, कैम स्केनर सहित 59 एप पर पाबंदी लगाई।
- पाकिस्तानी स्टॉफ एक्सचेंज पर आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और चारों हमलावर ढेर कर दिए गए।
- सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के खुलचोहर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मसूद सहित तीन आतंकियों को मार गिराया।
30. हरियाणा में बरौदा थाने की बुटाना चौकी के राइडर बाइक पर गस्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़े – अलविदा 2020 : जानें, जनवरी, फरवरी 2020 की प्रमुख घटनाक्रम
यह भी पढ़े – अलविदा 2020 : अलविदा 2020: जाने, मार्च अप्रैल 2020 की प्रमुख घटनाक्रम
यह भी पढ़े – अलविदा 2020 : जाने, मई, जून 2020 की प्रमुख घटनाक्रम
यह भी पढ़े – अलविदा 2020 : जाने, जुलाई अगस्त की प्रमुख घटनाएं
यह भी पढ़े – अलविदा 2020: जाने, सितंबर और अक्तुबर की प्रमुख घटनाएं
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।