जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में करीब एक महीने बाद फिर सक्रिय हुए मानसून के कारण अच्छी बरसात का दौर शुरू होने से राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर सोमवार को दूसरे दिन भी वर्षा हुई। (Rain In Rajasthan) मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 195 मिलीमीटर बारिश अलवर जिले के बहरोड़ में दर्ज की गई। इसी तरह जिले के नीमराना में भी अच्छी बरसात हुई और वहां 190 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि अलवर के मालखेड़ा में 56 एवं अलवर शहर में 44 मिलीमीटर वर्षा हुई।
इसके अलावा कोटा में 61़ 8, धौलपुर के सरमथुरा में 58, दौसा में 49, चुरु में 54, सवाईमाधोपुर में 45, बूंदी में 35, सीकर में 27, झुंझुनूं में 24 एवं बारां में 18 तथा जयपर में 1़ 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह अन्य कई जगहों पर बरसात होने के समाचार है। जयपुर सहित अन्य कई स्थानों पर सोमवार को भी रिमझिम एवं हल्की वर्षा का दौर जारी रहने से मौसम सुहावना बना हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।