खुशखबरी : कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा हुआ 10 लाख के पार

Good news Those who beat Corona exceeded 10 lakh
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भले ही लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन एक राहत भरी खबर है कि देश में इस महामारी से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या अब 10 लाख से अधिक हो गई है। जिस तेजी से संक्रमण बढ़ा है, उतनी ही तेजी से इसके रेाकथाम के प्रयास भी बढ़े हैं, नतीजा सामने है।
Good news Those who beat Corona exceeded 10 lakh
देश में कोरोना का आंकड़ा 15,83,792 पर पहुंचा। 24 घंटे में 775 मरीजों की मौत। एक दिन 52,123 केस रिपोर्ट हुए हैं। देशभर में, 64.4% मरीज कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 61.9% पर है।दिल्ली में कोरोना के कुल 1,33,310 मामलों में से 89 फीसदी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और देश में ठीक होने का अनुपात सबसे अधिक यहीं है।लद्दाख (80 फीसदी), हरियाणा (78 फीसदी), असम (76 फीसदी) और तेलंगाना (75 फीसदी) देश के वो पांच राज्य हैं, जहां कोरोना से ठीक होने की दर सबसे अधिक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।