UP Railway News: खुशखबरी, यूपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाईन, केन्द्र सरकार ने पास किया प्रस्ताव

UP Railway News
UP Railway News: खुशखबरी, यूपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाईन, केन्द्र सरकार ने पास किया प्रस्ताव

UP Railway News:  लखनऊ (एजेंसी)। देश के विभिन्न राज्यों में हाईवे से लेकर रेलवे लाइन तक जारो से काम चल रहा है। इसी क्रम में यूपी को भी नई रेलवे लाइन का जाल बिछाने के लिए केन्द्र सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये आंवटन किया है। वहीं 150 से अधिक रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। यूपी में छ: हजार किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। वहीं रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जायेगा। रेल मंत्री ने बताया कि यूपी को दिए जाने वाले बजट में बढ़ोतरी हुई है। अमृत भारत तहत करीब 157 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का काम चल रहा है, जिनमें कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर जैसे स्टेशनों के नाम शामिल हैं। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 7,695 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

Holi 2025: स्ट्रेस से निजात पाने के लिए जमकर खेलें होली, ये हैं मेंटल हेल्थ बेनिफिट्स

इन रेल परियोजनाओं का भी कार्य होगा तेजी से | UP Railway News

देश में पिछले दिनों से कई नई रेलने लाइन बिछाई जा चुकी हैं, इसी कड़ी में दोहरीघाट-सहजनवां नई रेल लाइन बिछाने कि प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, दीवाली पर्व बीतने के बाद ही भूमि अधिग्रहण कि प्रक्रिया तेज हो गई हैं, सबसे पहले सहजनवां तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगीं। इस परियोजना में गोरखपुर एंव मऊ जिले के 112 गांवों में लगभग 359 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई जाएगी।

दरअसल दोहरीघाट-सहजनवा नई रेल लाइन चार साल में बिछा दी जाएगी, यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा होगा, पहले चरण में मार्च 2025 तक सहजनवा से बदौली तक 27 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य हैं, दूसरे फेज में मार्च 2026 तक बदौली से गोला बाजार तक 29 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का तैयारी हैं, तीसरे और अंतिम चरण का काम मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य हें, इसमें गोलाबाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, दोगरीघाट-संहजनवां-नई रेल लाइन लगभग 81.17 किलोमीटर लंबी होगी, इसपर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here