Haryana: खुशखबरी, हरियाणा के इन दो लाख लोगों को मिलेगा 100 गज का प्लाट, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया बड़ा ऐलान

Haryana
Haryana: खुशखबरी, हरियाणा के इन दो लाख लोगों को मिलेगा 100 गज का प्लाट, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया बड़ा ऐलान

Haryana: पानीपत (सन्नी कथूरियां)। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के लिए 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने की योजना का खाका तैयार कर रही है और जल्द ही हरियाणा में दो लाख गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।

Haryana News: हरियाणा की ये शादी सोशल मीडिया पर छाई, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

पंवार इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव अटावला , डूमियाना , उरलाना कलां , अहर , खलीला , परढ़ाणा , कारद तथा जोंधन कलां में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन पात्र गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उनके क्षेत्र में पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के प्लॉट तो मिलेंगे ही , साथ-साथ उनको इन प्लॉटों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है। लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here