Rajasthan Railway: खुशखबरी: राजस्थान के इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, सरकार से मिली स्वीकृति

Rajasthan Railway
Rajasthan Railway: खुशखबरी: राजस्थान के इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, सरकार से मिली स्वीकृति

Rajasthan Railway: जयपुर (गुरजंट सिंह)। रेलवे राजस्थान में अपने नेटवर्क को मजबूती देने के लिए बड़े कदम उठा रहा है, इस योजना के तहत 862 किलोमीटर में नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी और 1441 किलोमीटर रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। वहीं इस विस्तार से राज्य में रेलवे यातायात को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध भी होंगी।

OMG News: धरती की वो पहली खास जगह, जो समुंदर से बाहर निकली, क्या आप जानते हैं भारत के किस राज्य में स्थित है वो जगह?

इन नई रेल लाइनों का होगा निर्माण | Rajasthan Railway

खाटूश्यामजी – सालासर सुजानगढ़
कोटपूतली डाबला – न्यू डाबला
अजमेर (आदर्श नगर) – टोंक- चाकसू – बस्सी
अनूपगढ़- बीकानेर
फलौदा – नागौर
मंदसौर प्रतापगढ़ – बांसवाड़ा
पिलानी – लुहारू
बीकानेर बाइपास
चूरू बाइपास
डेगाना बाइपास
बांगड़ग्राम बाइपास
समदड़ी बाइपास
अलवर – रेवाड़ी सेक्शन से न्यू रेवाड़ी स्टेशन डीएफसी
दोहरीकरण की परियोजनाएं
जयपुर से चौमूं सामोद
जयपुर ऑर्बिटल कॉरिडोर
नारनौल-फुलेरा
उमरा देबारी
लालगढ़ जैसलमेर
राइका बाग – मारवाड़ मथानिया

कोच डिपो और फ्रेट टर्मिनल

वहीं रेलवे ने खातीपुरा (जयपुर), भट्टों की गली, उमरा व लालगढ़ (बीकानेर) में कोच डिपो बनाने का प्रस्ताव रखा हैं, इसके अलावा, हिरनोदा (फुलेरा), धानक्या, बरधवाल और नवलगढ़ में फ्रेट टर्मिनल की भी योजना हैं। इन डिपो और टर्मिनल के बनने से रेलवे की क्षमता और सेवा में सुधार होगा।

जयपुर ऑर्बिटल रेल कोरिडोर | Rajasthan Railway

जयपुर में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे का जाल बिछाने की योजना हैं, जिसे जयपुर ऑर्बिटल रेल कोरिडोर नाम दिया गया हैं, यह 70 किमी लंबा होगा और इससे जयपुर शहर की यातायत व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढावा

बता दें कि इन परियोजनाओं से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी, बल्कि राज्य में पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, सालासर खाटूश्यामजी के बीच रेल लाइन की मांग कई सालं से चल रही हैं, अब पूरी होने वाली हैं, इसके साथ ही, कोटपूतली और टोंक भी रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here