UP Metro: गाजियाबाद(सच कहूं /रविंद्र सिंह)। खुशखबरी!मेरठ में चलने वाली मेट्रो की रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के दुहाई डिपो में टेस्टिंग शुरू हो गई है। मेरठ में चलने वाली मेट्रो के डिब्बे सड़क के रास्ते से बड़े ट्रॉले पर आने लगे हैं।फिलहाल पांच मेट्रो ट्रेन पहुंच चुकी हैं। डिपो में बने करीब 700 मीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन की टेस्टिंग शुरू हो गई है। गुजरात से अब सात और मेट्रो आनी हैं। मेरठ शहर के अंदर आरआरटीएस कॉरिडोर पर ही मेट्रो चलाई जाएगी। इसके लिए मेरठ दक्षिण स्टेशन से मोदीपुरम तक करीब 23 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। यह कॉरिडोर अगले साल तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद नमो भारत और मेट्रो का परिचालन होने लगेगा।
Stomach Stone: पेट में पथरी होने पर कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं? यहां पढ़ें पूरी जानकारी..
मेरठ में कुल 12 मेट्रो चलेंगी। एक ट्रेन में तीन डिब्बे होंगे। इसमें 700 यात्री सफर कर सकेंगे।फिलहाल दुहाई डिपो डिपो में पांच मेट्रो पहुंच गई हैं। ट्रेन के डिब्बे गुजरात से बड़े ट्रॉले में लाए जा रहे हैं।दुहाई डिपो में मेट्रो के डिब्बों को जोड़ा जा रहा है।और इन सभी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसके लिए डिपो में 700 मीटर लंबा ट्रायल ट्रैक बनाया गया है। टेस्टिंग के दौरान ट्रेन को विभिन्न गति पर चलाया जा रहा है।
बताई जाएंगी मेट्रो ट्रेन की विशेषताएं | UP Metro
मेरठ मेट्रो की विशेषताएं शनिवार को कार्यक्रम में बताई जाएंगी। इसके लिए कार्यक्रम रखा गया है। दुहाई डिपो में
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ट्रेन के बारे में जानकारी देंगे।
पांच मेट्रो के डिब्बे पहुंचे दुहाई डिपो,टेस्टिंग शुरू
मेरठ में चलने वाली अब तक गुजरात से 05 मेट्रो ट्रेन दुहाई डिपो में पहुंच गई है। जबकि सात ट्रेन और आएगी। ही खास बात यह है कि एक ही ट्रेक पर मेरठ में नमो भारत के अलावा मेट्रो भी चलेगी, यह कॉरिडोर अगले साल तक तैयार हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस परियोजना के तहत दिल्ली से मेरठ के बीच कुल 25 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मेरठ(भूमिगत मेट्रो), भैसाली (भूमिगत- मेट्रो), बेगमपुल (भूमिगत- आरआरटीएस), एमईएस कॉलोनी स्टेशन, डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपो तक चलेगी। दावा किया जा रहा है कि यह मेट्रो देश में चल रही अन्य मेट्रो से बेहतर है।
मेरठ के इन 13 स्टेशनों पर चलेगी मेट्रो | UP Metro
मेरठ में मेरठ दक्षिण स्टेशन से लेकर मोदीपुरम डिपो के बीच 13 स्टेशनों के बीच मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। मेरठ में, मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी (मेट्रो), शताब्दीनगर (आरआरटीएस), ब्रह्मपुरी (मेट्रो), मेरठ सेंट्रल स्टेशन शामिल है ।
नमो भारत ट्रेन संचालन
मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के खंड में नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। नमो भारत के संचालित खंड में कुल नौ स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलघर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन और मेरठ साउथ शामिल हैं।
मेरठ के साथ गाजियाबाद के लोगों को भी मिलेगा मेट्रो का लाभ
मेरठ मेट्रो का लाभ गाजियाबाद के लोगों को भी मिलेगा। गाजियाबाद से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का मेरठ आना-जाना लगा रहता है।