Indian Railways: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर-जोगबनी-जयपुर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया भरतपुर, आगरा फोर्ट, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर, पटना, कटिहार होकर होगी संचालित। छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष उपयोगी होगी। Indian Railway News
रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली/छठ पूजा त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-जोगबनी-जयपुर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09741, जयपुर-जोगबनी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.11.23 (01 ट्रिप) को जयपुर से 09.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.20 बजे जोगबनी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09742, जोगबनी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.11.23 (01 ट्रिप) को जोगबनी से 20.00 बजे रवाना होकर दिनांक 22.11.23 को 03.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी। Indian Railway News
यह रेलसेवा मार्ग में दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बरौनी, मानसी, कटिहार, पूर्णिया और फारबिसगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। Indian Railway News
यह भी पढ़ें:– Air Quality Index : 3 भारतीय शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर, दिवाली पर फूटा ठीकरा!