Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा में अब इन महिलाओं को भी मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकार ने शुरू कर दी है ये योजना

Haryana News
Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा में अब इन महिलाओं को भी मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकार ने शुरू कर दी है ये योजना

Haryana News: गुरुग्राम, संजय कुमार मेहरा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित हर गृह-हर गृहिणी योजना अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुआं रहित स्वच्छ वातावरण देने में कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर हर महीने दिया जाएगा। डीएफएससी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रति माह 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की हर घर-हर गृहिणी योजना शुरू कर दी है। अंत्योदय परिवारों की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं।

Winter Special Laddu: ठंड में जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएगा यह लड्डू, स्वाद भी ऐसा कि भूल जाएंगे मोतीचूर लड्डू

बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मिले और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो, इसी उद्देश्य से हर गृह-हर गृहिणी योजना का शुभारम्भ किया गया है। अभी तक जिला की हजारों महिलाओं ने सीएससी के माध्यम से इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है। कम आमदनी वाले वे घर जो फुल प्राइस पर एलपीजी नहीं खरीद सकते। खाना पकाने के लिए पारम्परिक संसाधनों पर निर्भर थे, उन्हें इस योजना से खासकर फायदा होगा।

डीएफएससी ने बताया कि गुरुग्राम जिला में सरकार द्वारा एलपीजी कनेक्शन देने के लिए उज्जवला योजना पहले से शुरू की हुई थी। जिसमें 500 रुपए में गैस कनेक्शन मिल जाता है। अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या इससे कम है, वे महिला उपभोक्ता के नाम से हर घर हर गृहणी योजना का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत हर महीने 500 रुपए में एलपीजी रिफिल मिलेगा। उन्होंने बताया कि महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रही हैं। जिला में उज्जवला स्कीम के 12 हजार से अधिक कनेक्शन हैं और यहां 58 गैस एजेंसी काम कर रही हैं। इसलिए हर महीने एलपीजी की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here