चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Government) चरणबद्ध तरीके से सरकारी भर्तियां करने जा रही है, इस पर गहनता से विचार चल रहा है। सरकार के इस विचार से हरियाणा में पिछले चार साल से रुकी हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता क्लीयर हो गया है। 3800 पदों की भर्ती के लिए संशोधित नियम तय कर दिए गए हैं और इस भर्ती को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी भी मिल गई है। Haryana News
3800 से अधिक पद पड़े हैं खाली | Haryana News
गौरतलब है कि हरियाणा के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3800 से अधिक पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने का हजारों अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बार-बार भर्ती की तारीख टल जाती थी। नियम में संशोधन से अब उनकी उम्मीद जागी है कि अब उन्हें अपने सपनों की नौकरी मिल सकेगी। नए नियमों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग भर्ती का प्रस्ताव हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेज सकता है। इसके बाद आयोग अलग-अलग विषयों के पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा। पहले चरण में 1,535 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं और उसके बाद दूसरे चरण में भर्ती होगी। Haryana News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्दी ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। यह भर्ती भी दो चरणों में की जा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में विज्ञापन जारी हो सकता है और भर्ती प्रक्रिया भी तेज होने की उम्मीद है। नए नियमों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मंजूरी दे दी है और इस पर अंतिम मुहर लगा दी है। इससे नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की उम्मीदें जगी हैं कि उनकी कड़ी मेहनत जल्द ही उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। Haryana News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस अब ‘अर्बन नक्सलियों’ के हाथ में, ‘घमंडिया’ गठबंधन से सावधान रहें मह…