UP News: खुशखबरी, यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इतने हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती …

UP News
UP News: खुशखबरी, यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इतने हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती ...

UP News: देवरिया (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में जिला सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर करीब छह हजार भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। देवरिया, कसया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल ने कहा कि प्रदेश के 50 जिलों में जिला सहकारी बैंक की शाखा है और इस समय अनेक बैंकों में शाखा प्रबन्धक और कर्मचारियों की कमी देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सहकारी बैंकों में छह हजार विभिन्न पदों पर छह हजार भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

किसानों को 76 करोड़ रुपए कृषि ऋण | UP News

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश भर के किसानों, छोटे व्यवसायियों की उन्नति के लिये सहकारिता के माध्यम से अनेक प्रकल्प शुरू किये हैं। जिस पर ईमानदारी से कार्य किया जाय तो प्रगति निश्चित होगी। उन्होंने बताया कि देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को 76 करोड़ रुपए कृषि ऋण के रूप में मात्र तीन रुपए प्रति सैकड़ा वार्षिक ब्याज पर वितरित किया गया है। साधन सहकारी समितियों को किसानों के हित में खाद,बीज के लिए 64 करोड़ रुपए वितरित किया गया है।

उन्होंने बताया कि समितियों के सुचारू संचालन के लिये क्रियाशील पूंजी के रूप में बिना ब्याज के दस,दस लाख रुपए दिए गए हैं।उन्होंने छोटे व्यवसायियों के आर्थिक उन्नति की दिशा में बैंक की योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित किए जाने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here