Education News: खुशखबरी! बेटियों के लिए आईटीआई की पढ़ाई हुई बिल्कुल मुफ्त, आर्थिक सहायता भी देंगी सरकार, इस तरीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

Education News
Education News: खुशखबरी! बेटियों के लिए आईटीआई की पढ़ाई हुई बिल्कुल मुफ्त, आर्थिक सहायता भी देंगी सरकार, इस तरीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

Haryana News: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए एकमुश्त 2500 रुपये वार्षिक और 1000 रुपये उपकरण खरीदने के लिए देने की योजना शुरू की हैं, लड़कियों के लिए आईटीआई संस्थानों में पढ़ाई भी निशुल्क हैं। Education News

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा कौशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निदेशालय ने आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी हैं, निदेशालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। जिले में करीब 8 आईटीआई में करीब 21 ट्रेड में करीब 2274 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, बीतें दिनों ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल में तकनीकी खामकी के कारण छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसी कारण निदेशालय को अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी। प्रदेश भर के करीब 379 आईटीआई हैं इनमें करीब 195 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और करीब 184 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मूक एवं बधिर कल्याण केंद्र में इंजीनियरिंग व गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय में इन दिनों ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। Education News

Haryana BPL Family: खुशखबरी, हरियाणा के इन परिवारों को मिलेंगे सो-सौ गज के प्लॉट, सीएम सैनी ने किया ऐलान

छात्राओं के लिए 30 फीसदी सीटेः- वैसे तो जिलें में 8 आईटीआई में से 2 आईटीआई पूरी तरह से लड़कियों के लिए हैं, लेकिन अन्य छह आईटीआई में भी 30 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। आईटीआई में आठवी, दसवीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए अलग-अलग कोर्स भी मौजूद हैं। आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश का कहना हैं, कि आईटीआई युवाओं के लिए भविष्य की राह आसान कर देती हैं, 2 वर्ष का किसी भी ट्रेड में कोर्स करने पर डिप्लोमा के दूसरे साल में सीधे दाखिला मिल जाता हैं, इसके बाद बी-टेक भी आसानी से हो जाती हैं, जबकि सीधे इंजीनियरिंग करने में प्रतिस्पर्द्धा अधिक हैं, लड़कियों को आईटीआई बेहतर मौके देती हैं, इसके लिए करीब 30 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।

आवेदन के समय जरूरी दिशा-निर्देश | Education News

  • सभी संस्थानों में उपलब्ध व्यवसायों कोर्स की सूची देंखे।
  • उपलब्ध विकल्पों में से जिले, व्यवसायों, व्यवसाय के प्रकार का चयन करें।

एक से अधिक जिले एंव व्यवसाय का चयन कर सकते हैं और अधिकतम 15 व्यवसायों का विकल्प जमा कर सकते हैं।
दाखिल फार्म में चयनित व्यवसायों में सिर्फ फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही बदलाव किया जा सकता हैं। आवेदन करने के बाद आवेदक दाखिला फार्म भऱने की अंतिम तिथि से पहले अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर आवेदन फार्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

एक वर्षीय कोर्स के लिए 3-6 माह अवधि का तथा दो वर्षीय कोर्स के लिए 6 से 12 माह अवधि का प्रशिक्षण संस्थान में प्रदान किया जाएगा। दाखिले के लिए आवेदक को 2/9/2024 आयु एंव शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। चिन्हित किए गए जोखिमपूर्ण व्यवसाय यूनिट्स में दाखिले के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 2/9/2024 को 17 वर्ष 9 महीने और अन्य व्यवसायों के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

आईटीआई और उनमें सीट | Education News

आईटीआई संस्थान सीट
आईटीआई एनएच-चार 1156
आईटीआई फतेहपुर बिल्लोच 328
आईटीआई पाली 266
आईटीआई महिला-ऊंचा गांव 188
आईटीआई सिकरोना 48
आईटीआई तिगांव 44
आईटीआई मोहना 20

आवेदन का दौर जारी | Education News

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित जिलें के 12 कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन का दौर शनिवार को भी जारी रहा, इन कॉलेजों की 12500 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, अभी तक 15 हजार आवेदन किए जा चुके हैं।

फरीदाबाद की जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनिधि ने बताया कि आईटीआई में भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई। कॉलेजों और आईटीआई में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 2 जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here