UP Expressway News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। सरकार प्रदेशवासियों के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे दे रही हैं, इसी बीच यूपी और हरियाणा को बहुत जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे की बड़ी सौगात मिलने वाली हैं, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द ही अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच शुरू होने जा रहा हैं, इसके लिए टेंडर शुरू हो गया हैं, यह राजमार्ग यमुना एक्सप्रेसवे को ग्रेटर नोएडा के टप्पल में और पश्चिमी पेरीफेरल इंटरचेंज को पलवल में जोड़ेगा, नया एक्सप्रेसवे बनने से अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और पलवल तक जाना आसान होगा, इसके लिए अलीगढ़ के 23 गावों से जमीन ली जाएगी।
आएगी 2300 करोड़ रुपये की लागत | UP Expressway News
32 किलोमीटर लंबी फोरलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 2300 करोड़ रुपये के खर्च से होगा, इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोग अलीगढ़ और जट्टारी के जाम से छुटकारा पाएंगे, यह राजमार्ग अंडला से पिसावा होकर यमुना राजमार्ग तक जाएगा, बीच में एक हरित पट्टी भी होगी 32 किलोमीटर लंबी फोरलेन एक्सजप्रेसवे का निर्माण करीब 2300 करोड़ रुपये के खर्च से होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोग अलीगढ़ और जट्टारी के जाम से छुटकारा पाएंगे। यह राजमार्ग अंडला से पिसावा होकर यमुना राजमार्ग तक जाएगा। बीच में एक हरित पट्टी भी होगी। जिन गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी है, वहां निशानदेही शुरू हो गई है। इस राजमार्ग के बनने से अलीगढ़ से एनसीआर और हरियाणा की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
अलीगढ़ के 43 गावों से ली जाएगी, जमीन
यूपी के अलीगढ़ के जिन 43 गावों की जमीन का अधिकरण किया जाएगा, उनमें रायपुर, घरबरा, पीपली नगला, कादिरपुर, गनेशपुर, चमन नगलिया, बझेड़ा, राजपुर, हीरपुरा, बुलाकीपुर, खेड़िया बुजुर्ग, जलालपुर, विचपुरी, अंडला, अरार्ना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, नागल खुर्द, खंडेहा, कुराना, टप्पल, आदमपुर, स्यारौल, डोरपुरी, रेसरी, इतवारपुर और हामिदपुर गांव शामिल हैं।