Budget 2024 : महाराष्ट्र (एजेंसी)। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बजट में महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा किसानों के बिजली बिल माफ, खेती के लिए प्रति हेक्टेयर पांच हजार रुपये बोनस की भी घोषणा की गई। इसके अलावा गरीब परिवारों को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए अपने बजट में वैट में 3 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. इसमें पेट्रोल 65 पैसे और डीजल 2 रुपये सस्ता होगा। Maharashtra News
शिंदे सरकार ने की बड़ी घोषणाएं अच्छी खबर | Maharashtra News
कपास और सोयाबीन की खेती के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 5000 रुपये का बोनस दिया जाएगा।
बेमौसम बारिश से प्रभावित 24 लाख 47 हजार किसानों को 2 हजार 253 करोड़ रुपए की सहायता।
44 लाख किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा।
सीएम अन्न छात्र योजना के तहत गरीब परिवारों को एक साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
21 से 60 वर्ष तक की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। यह योजना जुलाई 2024 से लागू होगी।
Ayushman Bharat Yojana: एक जुलाई से ‘आयुष्मान योजना’ के तहत नहीं होगा ईलाज! ये है बड़ी वजह!