चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा सरकार ने हजारों कर्मचारियों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत हरियाणा के विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों को चिरायु योजना में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। संजीव कौशल ने कहा कि किसी सफाई कर्मचारी, सीवरमेन, फायरमेन, फायर ड्राइवर की अचानक मौत हो जाती है तो उसे सीएम कर्मचारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा।
Winter Season Home Remedy: ठंड के मौसम में इन 4 पेय पदार्थों का करें सेवन, शरीर को मिलेगी गरमाहट
इसके साथ ही एडहॉक, डेलीवेट व कांट्रेक्ट कर्मचारियों को भी 3 लाख रुपये की वित्तिय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी कौशल रोजगार दायरे से बाहर है उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ देने पर विचार चल रहा है। ऐसे कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए जल्द ही सीएम से अनुमति ली जाएगी ताकि शहरी स्थानीय निकाय व अन्य विभागों के सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। आपको बता दें कि मुख्य सचिव शहरी स्थानीय निकाय लगे कर्मचारियों को मेडिकल सेवाओं का लाभ देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित विभाग अनुराग रस्तोगी, महानिदेशक शहरी निकाय विभाग विकास गुप्ता, विशेष सचिव आदित्य दहिया सहित कौशल रोजगार निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
Health Tips: ना करें दर्द-सूजन को नजरअंदाज, हो सकता है गठिया रोग का आगाज!