Haryana News: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ, 4 वर्ष से लटकी है पदोन्नति

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ, 4 वर्ष से लटकी है पदोन्नति

Haryana News: हरियाणा सरकार जल्द अपने एचसीएस अफसरों को एक अच्छी खबर देनी वाली है। दरअसल पिछले चार साल से हरियाणा सिविल सर्विस अफसरों की लंबित पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही 15 एचसीएच अधिकारियों को आईएएस पद पर प्रमोट किया जाएगा।

इसी को लेकर यूपीएससी की ओर से मांगें गये सभी दस्तावेज कानूनी राय के साथ भेज दिए गए हैं।इसके बाद यूपीएससी की ओर से एक बैठक आयोजित कि जाएंगी। जिसमें मुख्य सचिव, सीनियर आईएएस, यूपीएससी और केंद्र सरकार के लिए सदस्य शामिल होंगे और प्रमोशन पर फाइनल मुहर लगा दी जाएगी। Haryana News

Lungs Problem: फेफड़ों की ये गांठ छीन लेती है जिंदगी के ठाठ, ये खौफनाक बीमारी देती है ये सिग्नल

आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 15 पदों पर एचसीएस से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज आईएएस पद पर पदोन्नति होनी है। इसके लिए हरियाणा सरकार 2002, 2003 और 2004 बैच के 30 अफसरों के नाम भेजें हैं। वहीं हरियाणा सरकार ने 2020, 2021,2022 के 15 रिक्त पदों के लिए पिछले साल ही 30 अफसरों के नाम भेज दिए थे।
मगर संघ लोक सेवा आयोग ने सरकार की भेजी गई सूची पर सवाल खड़े कर दिए। यूपीएससी ने सरकार को पत्र भेजा और कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि 2001 और 2004 की एचसीएस और संबद्ध सेवाओं की परीक्षाओं में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में हेरफेर किया गया था। और पूरी भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे पर है।

Yoga for Grey Hair: ना आंवला, ना मेंहदी, रोजाना करें ये योगासन, काले बाल होने के साथ दूर होंगी हेयरफॉल की समस्या

उसके बाद सरकार ने एजी ऑफिस से राय पूछी, इस पर एजी ऑफिस की ओर से कहा गया कि प्रमोशन में कोई दिक्कत नहीं है। बाद में सरकार ने अपनी रिपोर्ट में सभी दस्तावेज, एसीबी की जांच रिपोर्ट और चार्जशीट व कानूनी राय भी भेज दी गई है। बता दें कि यूपीएससी ने इसमें कोई आपत्ती दर्ज नहीं की है। अब यूपीएससी की ओर से मीटिंग की तारीख़ तय होनी है, इसी बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here