HKRN Overseas Vacancy 2024: विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा विदेश में नौकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं, योग्य उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2024 से हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन और अन्य सभी जानकारी नीचे बताई गई हैं। दरअसल हरियाणा रोजगार निगम द्वारा जापान देश में भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया गया हैं, ये जो भर्ती हैं निर्देष्ट कौशल कार्यकर्ता देखभाल करने वाले कर्मचारी के पदों पर निकाली गई हैं, योग्य उम्मीदवार 26 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिना परिक्षा के होगा चयन | HKRN Overseas Vacancy 2024
हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा जापान देश में निकली भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा।
फॉर्म की फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म भरने की फीस की जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आवेदन करने के लिए योग्यता
हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा जापान देश में निर्दिष्ट कौशल कार्यकर्ता देखभाल करने वाले कर्मचारी के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, पदों की संख्या आधिकारिक नोटिफिकेशन में नहीं बताई गई हैं, सैलरी की बात करें तो इस भर्ती के लिए भारतीय रुपयों में सैलरी 97308 रुपए महीना रहेगी, इस भर्ती के लिए बाहरवी पास, बीएससी कोर्स, एएनएम, जीएनएम कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
फाइनल सिलेक्शन
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद आपको जॉब वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर देना हैं।
अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड़ करना हैं।
अंत में आपको फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट निकाल लेना हैं।
यूपी के अमेठी में भी निकली जॉब
उधर यूपी के अमेठी में राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय ऐसे बेरोजगारों की तलाश कर रहा है जो जापान में नौकरी करने के इच्छुक हैं। सैलरी के तौर पर उन्हें अच्छा पैकेज दिया जाएगा। 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले उन्हें जापानी भाषा सीखने के लिए वाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उनका चयन योग्यता के अनुसार किया जाएगा। आपको बता दें कि जापान में नौकरी के दौरान उन्हें 1 लाख 70 हजार भारतीय रुपए की धनराशि सैलरी के तौर पर दी जाएगी।