UP Railway News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर बिछेगी नई रेलवे लाइन, किसानों की भरेगी तिजोरी

UP Railway News
UP Railway News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर बिछेगी नई रेलवे लाइन, किसानों की भरेगी तिजोरी

UP Railway News: लखनऊ (एजेंसी)। हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत अन्य राज्यों में रेलवे और सड़कों का काम तेजी से जारी है। इसी क्रम में यूपी के 7 गांवों की जमीन अधिग्रहण होगा। जो छितौनी-तमकुही रोड पर नई रेल लाइन बिछाने के लिए जरूरी है। रेलवे के बजट 2025 में इन गांवों की कुल 44.46 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के साथ ही निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी मंजूर की गई है। इससे यूपी और बिहार के बॉर्डर क्षेत्र के लोग रेल सेवा से सीधे जुड़ सकेंगे।

Chandrayaan News: खुशखबरी, चंद्रमा पर पानी, जानें चंद्रयान मिशन ने और क्या खोजा

72.20 किमी रेल लाइन निर्माण | UP Railway News

उधर खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन परियोजना संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत 5 जनपद को जोड़ेगी। 1148 हेक्टेयर भूमि पर 241.6 किमी लंबी बिछने वाली यह नई रेल लाइन से लोगों को बहुत फायदा होगा किसानों की भी चांदी हो जाएगी। इस रेल लाइन का निर्माण कार्य 3 चरण में पूरा होगा। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54.40 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। वर्ष 2027 तक प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। श्रावास्ती से बहराइच तक 72.20 किमी रेल लाइन निर्माण के लिए 342 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।