Delhi Pension Scheme: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब 60 से उपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगी इतनी पेंशन!

Delhi Pension Scheme

Delhi Pension News: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह जानकारी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दी। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे। केजरीवाल ने बताया कि इस बार 80 हजार नई पेंशन खोली जा रही है। जब हमारी सरकार 2015 में बनी थी, तो उसे वक्त 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार में सवा लाख पेंशन और बढ़ाई। Delhi Pension Scheme

लगभग 4.50 लाख पेंशन अभी तक मिल रही थी। अब 80 हजार और जोड़कर 5.30 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन मिलेगी। केजरीवाल ने अन्य राज्यों से दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की तुलना करते हुए कहा है कि दिल्ली में 60 साल से 69 साल के लोगों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने से पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे 1000 और बढ़ा दिया। 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन मिल रही है। Delhi Pension News

पहले यह पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिला करती थी। केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में 1150 रुपए बुजुर्गों को पेंशन मिलती है। उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है। गुजरात में 700 रुपये महीना और छत्तीसगढ़ में साढ़े छह सौ रुपये महीना पेंशन मिलती है। मध्य प्रदेश में 650 रुपये महीना मिलती है। महाराष्ट्र में 600, ओडिशा में 300, असम में 500 और गोवा में 500 रुपये महीना पेंशन मिलती है। Delhi Pension Scheme

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतें गिरी, आज इतना सस्ता हो गया सोना-चांदी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here