नई दिल्ली। Saving Account: आरबीएल बैंक खाताधारकों के लिए बैंक ने खुशखबरी जारी की है। बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए आज से बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें भी लागू कर दी हैं। बैंक के अनुसार 1 लाख रुपए के बचत खाते पर 4.25% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। 1 लाख से 10 लाख रुपए तक के बचत खाते पर 5.5% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। ग्राहकों को 10 लाख से 25 लाख तक की राशि पर 6 प्रतिशत की ब्याज दर भी मिलती है। बैंक ने 25 लाख से अधिक की रकम पर ब्याज दरों में 50 बेसिक प्वाइंट भी बढ़ा दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पर ब्याज दरों में कमी आ गई है। आरबीएल बैंक अब 25 लाख से अधिक और 3 करोड़ रुपए तक की राशि पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा। बैंक ने डेली बेसिस पर अधिक बैलेंस वाले खातों पर ब्याज दर भी घटाई है। 3 करोड़ रुपए से अधिक की रकम पर ब्याज दर में पांच सौ बेसिक प्वाइंट की कमी की गई है। 3 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक जमा करने पर अब 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। आरबीएल बैंक 25 करोड़ से 50 करोड़ रुपये की राशि पर 6.25% की दर से ब्याज प्रदान करता है।