UP Metro News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, यहां पर बिछाई जाएगी मेट्रो लाइन, सरकार ने किया ऐलान, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान

UP Metro News
UP Metro News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, यहां पर बिछाई जाएगी मेट्रो लाइन, सरकार ने किया ऐलान, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान

UP Metro News: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। बुनियादी क्षेत्र की परियोजनाओं के नियोजन और क्रियान्वयन के लिए पीएम गतिशक्ति के सिद्धांत के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 90वीं बैठक में नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन (नोएडा) तक मेट्रो रेल कॉरिडोर के विस्तार की परियोजना का मूल्यांकन किया गया है । वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने सड़क, रेलवे और मेट्रो परियोजनाओं का मूल्यांकन किया। बैठक में एनपीजी ने पांच परियोजनाओं (दो सड़क, दो रेलवे और एक मेट्रो) का मूल्यांकन किया, जो एकीकृत मल्टीमॉडल अवसंरचना, आर्थिक और सामाजिक नोड्स के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी और इंटरमॉडल समन्वय के पीएम गतिशक्ति सिद्धांतों के अनुरूप हैं। इन पहलों से लॉजिस्टिक्स दक्षता में वृद्धि, यात्रा समय में कमी तथा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

SRH vs LSG Highlights IPL 2025: इस खिलाड़ी की घातक गेंदबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद को ऐसे दी मात

विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक मेंआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) ने नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर को सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक 11.56 किलोमीटर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा है। इस ब्राउनफील्ड परियोजना का उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शहरी गतिशीलता को बढ़ाना है, सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करना और सार्वजनिक परिवहन पहुंच में सुधार करना है। यह कॉरिडोर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की बॉटनिकल गार्डन स्थित ब्लू लाइन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगा, जिससे यात्रियों को निर्बाध एकीकरण की सुविधा मिलेगी।

बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की ओर से आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले में आकिवेदु से दिगमारु तक एनएच-165 पर पक्की सड़क के साथ 2/4 लेन का अपग्रेडेशन तथा गुजरात के कच्छ और पाटन जिलों में लखपत से संतालपुर तक एनएच-754के सिंगल लेन/2-लेन को पक्की सड़क सहित 2-लेन में अपग्रेड करने की राजमार्ग परियोजना का मूल्यांकन किया गया। एलजी ने रेल मंत्रालय की जाजपुर-क्योंझर रोड से धामरा पोर्ट के बीच 101.26 किलोमीटर नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के निर्माण, और असम में लुमडिंग-तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ दोहरीकरण परियोजना के संबंध में फुर्केटिंग-न्यू तिनसुकिया के बीच रेल मार्ग के दोहरीकरण के प्रस्ताव का भी मूल्यांकन किया। यह परियोजना 193.89 किलोमीटर की है। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के साथ जुड़ी ये बुनियादी ढांचा परियोजनाएं कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, लॉजिस्टिक्स में सुधार करेंगी और क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आर्थिक विकास में योगदान देंगी। बैठक की अध्यक्षता उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने की।