UP News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। उत्तरप्रदेश वासियों को योगी सरकार जल्द ही एक बड़ा तोहफा देने जा रही हैं, दरअसल निकायों में करने वाले अधिशासी अधिकारियों की पुरानी मांग पर सरकार जल्द ही फैसला लेने जा रही हैं। सरकार के इस फैसले से अधिशासी अधिकारियो का काफी फायदा हो सकता हैं।
2800 से बढाकर 4200 किया जा सकता हैं ग्रेड पे | UP News
वहीं इसका ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4200 रुपये किया जा सकता हैं। सरकार ने इस मुद्दे को लेकर सहमति बना ली हैं, जल्द ही इसे लेकर शासनादेश जारी किया जा सकता हैं, दरअसल अधिशासी अधिकारियों के अधीन आने वाले अवर अभियंताओं का ग्रेड पे 4200 या इससे अधिक होता था, ऐसे में उनसे काम कराने में मुश्किल होती थी।
नगर विकास विभाग जारी करेगा शासनादेश | UP News
जल्द ही नगर विकास विभाग की ओर से इसे लेकर शासनादेश जारी किया जा सकता हैं, मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं, इनमें अधिशासी अधिकारयों की तैनाती की जाती हैं, इनमें श्रेणी एक के अलावा श्रेणी दो के अधिकारी 2800 रुपये ग्रेड पे दिया जाता हैं, ऐसे में इनसे काम कराने में पेरशानी होती हैं।
काफी समय से की जा रही थी इसकी मांग | UP News
अधिशासी अधिकारी पिछले काफी समय से ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, उनका कहना है कि निकायों में बेहतर शहरी सुविधाएं देने को दबाव पढ़ रहा हैं,पिछली बार जब 2011 में जनगणना हुई थी तब शहरी आबादी 32 फीसदी थी, जबकि अब 40 फीसदी के आसपास हैं, ऐसे में वेतन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए, वहीं ग्रेड पे बढ़ने से वरिष्ठता को लेकर होने वाले विवाद को भी खत्म किया जा सकेगा।