KVIC: मजदूरों के लिए खुशखबरी! इन मजदूरों की 25 प्रतिशत तक बढ़ेगी मजदूरी!

KVIC
KVIC: मजदूरों के लिए खुशखबरी! इन मजदूरों की 25 प्रतिशत तक बढ़ेगी मजदूरी!

Khadi and Village Industries Commission: नई दिल्ली (एजेंसी)। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोेग (KVIC) (Khadi and Village Industries Commission) ने बुनकरों की सात प्रतिशत और कताई करने वाले श्रमिकों की मजदूरी 25 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने वीरवार को यहां बताया कि चरखे पर सूत कातने वाले श्रमिकों की पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत और बुनकरों की पारिश्रमिक में सात प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय किया है। बढ़ा हुआ पारिश्रमिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर से लागू होगा। कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर 2024 से सूत कातने वाली श्रमिकों को प्रति लच्छा 10 रुपये की जगह 12.50 रुपये का मेहनताना मिलेगा। खादी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। KVIC

PM WANI Scheme: अब नहीं कराना पड़ेगा महंगे इंटरनेट के लिए रिचार्ज! सरकार ला रही नई योजना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here