Haryana News: (सच कहूं/ अनु सैनी)। हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं, दरअसल सूबे की जनता को अब नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा लंब समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कनेक्शन देने की समय-सीम निर्धारित कर दी हैं।
नई टाइमलाइन हुई निर्धारित | Haryana News
HERC द्वारा जारी नई समय-सीमा के तहत अब मेट्रोपॉलिटन शहरों में उपभोक्ताओं को पूर्ण आवेदन जमा करने के 3 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा, जबकि नगर क्षेत्रों में यह कनेक्शन 7 दिनों के भीतर प्रदान किया जायेगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की समय-सीमा 15 दिनों की रखी गई हैं।
लोगों को राहत पहुंचाना है उद्देश्य
HERC के चेयरमैन नंद लाल शर्मा और सदस्य मुकेश गर्ग ने बताया कि बिजली आपूर्ति संहिता में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं, इस बदलाव का उद्देश्य बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में अधिक त्वरता लाते हुए उपभोक्ताओं को कम समय में अधिक संतुष्टि और राहत प्रदान करना हैं।
अधिकारी की होगी जवाबदेही | Haryana News
चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी यदि निर्धारित समय अवधि में उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन प्रदान नहीं कर पाते तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी, उन्होंने कहा कि हरियाणा के बिजली निगम अपनी कार्यप्रणाली में सुधार के कारण अब घाटे से उबरकर लाभ की स्थिति में पहुंच चुके हैं, लेकिन कई कार्यालय अभी भी ऐसे हैं, जिनकी कार्यप्रणाली के कारण पूरे बिजली विभाग को सरकार वे उपभोक्ताओं के निशाने पर रहना पड़ता हैं, इनपर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए सुधार के प्रयास किए जाएंगे।