Haryana Roadways: चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हरियाणा की बसों में टिकट खरीदने के लिए आॅनलाइन पेमेंट की सुविधा पर कहा कि इस पर काम चल रहा है। जल्द ही एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया जाएगा, जो यात्रियों को बस ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही, बस स्टैंड पर एयरपोर्ट जैसी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएंगी, जो बसों के आगमन की जानकारी देंगे।
Elaichi Water Benefits: 2 इलायची को रातभर पानी में भिगोकर सुबह करें सेवन, जानिए इसके चमत्कारी फायदे
दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज की प्रतिक्रिया | Haryana Roadways
अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने आलोचना की थी कि “बिना पर्ची, बिना खर्ची” का नारा देने वालों ने आज बेरोजगारी की स्थिति बना दी है। इस पर अनिल विज ने कहा कि ये सभी लोग अवैध तरीके से विदेश गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह गृहमंत्री थे, तब दो रकळ बनाकर सैकड़ों अवैध प्रवासियों को जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाले लोगों को हमेशा वैध तरीके से जाना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर अनिल विज का जवाब | Haryana Roadways
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके 16 उम्मीदवारों को फोन करके उन्हें अपनी पार्टी छोड़ने और पैसे के बदले अन्य दलों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पागल हो गई है। चुनाव परिणाम अभी तक नहीं आए हैं और उनकी पार्टी हर सर्वे में हार रही है, तो हारे हुए लोगों को पैसे देने की बात बेमानी है।