Girl Students Special Incentive Scheme: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। अब प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा में और ज्यादा जोड़ने के लिए सरकार विशेष तौर से कृषि संकाय में प्रवेश लेने पर छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप राशि मिलेगी। कृषि विषय में अध्ययन करने वाली छात्राओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है। 12वीं की छात्रा को अब 15 हजार रुपए मिलेंगे। कृषि आयुक्तालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। Jaipur News
कृषि आयुक्तालय जयपुर (Agriculture Commissionerate, Jaipur) ने 2024-25 में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तीन गुना बढ़ाई है। बता दें कि कृषि विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने पर राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है। कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 15 हजार, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं को 25 हजार एवं कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्रा को 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष के लिए मिलेंगे।
संस्था प्रधान आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करेंगे | Jaipur News
आवेदन करते समय, छात्राओं को अपनी अंकतालिका और राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा। साथ ही, संस्था प्रधान की ओर से प्रमाणित किया जाना चाहिए कि छात्रा कृषि संकाय वाले राजकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है और वह अनुत्तीर्ण नहीं हुई है। पंजीकरण के बाद संस्था प्रधान आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करेंगे, फिर प्रोत्साहन राशि देय होगी।
छात्रों को गत वर्ष की अंक तालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अध्ययनरत कक्षा एवं वर्ष का अंकन करना होगा : प्रोत्साहन राशि के लिए कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को आवेदन करने के लिए ई-मित्र के जरिए या छात्र की स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन संबंधित जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद को करना होगा।
छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्रों को गत वर्ष की अंक तालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अध्ययनरत कक्षा एवं वर्ष का अंकन करना होगा। कृषि निदेशक कार्यालय में प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच करके संबंधित संस्था को प्रेषित करेंगे Jaipur News