नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020 ..21 के लिए गन्ना का मूल्य 285 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को हुयी बैठक में 10 प्रतिशत तक चीनी तैयार करने वाले गन्ने का (रिकवरी रेट) लाभकारी मूल्य 285 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है । जिस गन्ने से 9.5 प्रतिशत चीनी तैयार होगा उसका मूल्य 270 रुपये प्रति क्विंटल होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जिस गन्ने का रिकवरी दर 11 प्रतिशत होगा उसका मूल्य साढेÞ 28 रुपये प्रति क्विंटल अधिक होगा। उन्होंने बताया कि लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित किये जाने का लाभ करीब एक करोड़ किसानों को होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।