Haryana: छछरौली, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं यहां पंचकूला में बिजली विभाग द्वारा बिजली दरबार लगाया जाएगा। जिसमें पंचकूला बिजली जोन के अंतर्गत आने वाले कई जिले के बिजली उपभाक्ताओं की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच दिनांक 5,12,20 और 27 को पंचकूला में आयोजित किया जा रहा हैं इस मंच पर जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के तहत केंद्र में एक लाख रुपए से तीन लाख रुपए तक के राशि के विवादों से सेबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी और उन पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंचकूला बिजली जोन के अंतर्गत आने वाले जिले कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल, और यमुनानगर के बिजली उपभोक्ताओं की गलत बिजली बिलों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी, खराब हुए मीटरों और वोल्टेज से जुड़े हुए शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के साथ-साथ बिजली चौरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक दुर्घटना आदि मामलों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवादों को निपटाने के लिए बिजली दरबार में उपभोगता द्वारा बिजली से संबधी शिकायत करने से पहले पिछले 6 महिनों में भरें गए बिजली बिलों को चेक किया जाएगा और उन बिलों के आधार पर गणना की जाएगी। प्रत्येक माह में उपभोक्ता द्वारा दावा कि गई राशि अगर बिजली बिल से कम होती हैं, तो उपभोक्ता को यह राशि जमा करवानी होगी। Haryana