Haryana BPL Family: चंडीगढ़,सच कहूँ/अश्वनी चावला। हरियाणा के 20000 लोगों को आज सोमवार से 100 गज के मुफ्त प्लांट मिलने शुरू हो जाएंगे और इस मुफ्त में प्लाट देने वाली स्कीम का आगाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद सोनीपत से करने जा रहे हैं। हरियाणा के बीपीएल परिवारों को न सिर्फ यह 100 गज के प्लांट मुफ्त में मिलेंगे बल्कि उनकी रजिस्ट्री भी मुफ्त में हरियाणा सरकार की तरफ से करवा कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्लाट लेने वाले लाभार्थियों को जमीन के टुकड़े को लेकर इधर-उधर ना घूमने पड़े उन्हें तुरंत मौके पर ही कब्जा भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चंडीगढ़ में ऐलान किया गया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों को कागज के टुकड़े थमा दिए गए थे और उन्हें कहा गया था कि उन्हें 100 गज का प्लॉट दे दिया गया है परंतु पिछले 10 सालों से वह उन कागज के टुकड़ों को लेकर ही घूम रहे हैं और उन्हें अभी तक अपने प्लांट करना ही कब्जा मिला है ना ही उनके नाम पर रजिस्ट्री हुई है। इस मामले का संज्ञान में आने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा सारे मामले को रिव्यू किया गया था और उनकी तरफ से ही एक कमेटी गठित करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई थी। उसे कार्रवाई को ही आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार 20 हजार परिवारों को 100 गज के प्लाट देने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सोमवार को इस स्कीम के तहत वह सोनीपत में प्लांट के लाभार्थियों को मौके पर ही कब्जा व रजिस्ट्री के दस्तावेज सौपेंगे तो वहीं पर प्रदेश भर में अलग-अलग स्थान पर सभी मंत्री व विधायक इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को दस्तावेज वह कब्जा दिलाएंगे।
AC Care Tips: AC से आ रही है गर्म हवा तो अपनाएं ये टिप्स, कुछ ही मिनटों में चिल्ड हो जाएगा पूरा रूम
परिवार पहचान पत्र की परेशानी होगी दूर | Haryana BPL Family
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को लेकर आ रही परेशानियों के संबंध में उन्हें भी जानकारी मिली है जिसको लेकर उन्होंने प्रदेश के तमाम जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की ड्यूटी लगा दी है कि वह तुरंत प्रभाव से अपने-अपने जिलों में जनता दरबार लगाते हुए इस समस्या का निवारण करें। इसके लिए अगर सरकार को पोर्टल दोबारा से खोलना पड़ता है या फिर कंप्यूटर पर किसी भी तरह की एंट्री करनी की जरूरत पड़ती है तो यह काम मौके पर ही डिप्टी कमिश्नर की तरफ से निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से कहा है कि सिर्फ शिकायत पत्र लेकर ही व्यक्ति को वापस नहीं भेजना है बल्कि ही मौके पर ही 6 से 8 कंप्यूटर आॅपरेटर बिठाकर आम लोगों का तुरंत प्रभाव से काम करते हुए उन्हें रसीद देनी है ताकि उन्हें फिर से वापस दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े।
झूठी है दिल्ली सरकार, नहीं रोका पानी, दिल्ली वाले भी हमारे
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली की आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पानी को लेकर लगातार झूठ बोलती आ रही है और उसी को लेकर अपनी सियासत चमकाने में लगी हुई है जबकि हरियाणा सरकार की तरफ से एक बूंद भी पानी दिल्ली के हिस्से का नहीं रोका गया है। दिल्ली के लोग बेगाने नहीं है बल्कि हमारे अपने ही हैं तो ऐसे में उनके हिस्से का पानी हरियाणा सरकार क्यों रोकेगी ? असल में आम आदमी पार्टी के डीएनए में ही झूठ बोलना शामिल है जिस कारण वह झूठ बोलते हुए गलत जानकारियां फैला रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जितनी मात्रा में दिल्ली को पानी दिया जाना चाहिए उससे ज्यादा पानी हरियाणा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। यह तथ्यों सहित हरियाणा सरकार साबित भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को लगता है कि अभी भी हमको कम पानी मिल रहा है तो वह पंजाब को बोलकर एसवाईएल नहर के जरिए हरियाणा को पानी दिलवा दें। हरियाणा के पास जो भी रिजर्व पानी होगा वह दिल्ली को सप्लाई कर दिया जाएगा ।