haryana bpl family loan scheme: हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए एक खुशखबरी जारी कि गए हैं, दरअसल बीपीएल ग्रामीण आवास योजना का नोटिफिकेशन आ गया हैं, बता दें कि 4 जून को आचार संहिता खत्म होगी औऱ इसके बाद बीपीएल परिवारों के लिए आवास स्कीम के आवेदन दाखिल किये जाएंगे। वहीं बताया जा रहा है कि दोबारा से विधानसभा चुनावों के लिए 15 सितंबर को फिर से आचार सहिंता लागू होगी। अब 95 दिन आचार संहिता खुली रहेगी तो जून में बीपीएल ग्रामीण आवास योजना के फार्म भरे जाएगे, जिसका बीपीएल कार्ड है वो ही फार्म को अप्लाई कर सकता हैं, वही जिसकी इनकम ज्यादा हैं वो अपनी रिकेस्ट लगवा सकता हैं। आपकी इनकम कम ज्यादा ना हो तो उसके लिए आप इनकम सर्टिफिकेट बनवा लो और फैमिली आईडी अपडेट करवा लो। Haryana BPL Family:
बीपीएल योजना के लिए जरूरी दास्तावेज | Haryana BPL Family
- हरियाणा डोमिशियल।
- फैमिली आईडी में इनकम वेरिफाई होना चाहिए।
- फैमली आईड़ी मे बैंक जुड़ा होना चाहिए।
- फैमली आईडी वाला मोबाईल नंबर होना चाहिए।
- वोटर आईडी होना चाहिए।
- बैंक की पासबुक
- इनकम सर्टिफिकेट
Elon Musk: इंसान नहीं बल्कि एलियन है एलन मस्क! सोशल मीडिया पर बहुत जल्द मिलेगा इस बात का सबूत