अच्छी खबर: चेतन की नातिन ने जीती कोरोना की जंग

Coronavirus

अस्पताल से मिली छुट्टी (Corona patient discharge )

मुरादाबाद (एजेंसी)। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं मंत्री चेतन चौहान की नातिन ने कोरोना वायरस की जंग आज जीत ली है। फ्रांस से लौटने के बाद उन्हे कोरोना पाजीटिव पाया गया था। मुरादाबाद के नोडल अधिकारी डा.डी के प्रेमी ने शुक्रवार को बताया कि चेतन चौहान की नातिन मारिशा को 19 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह फ्रांस से लौटकर आई थी और उसकी सैंपल रिपोर्ट के जांच में कोरोना पाजिटिव पता चलने के बाद से वह जिला अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती रहीं।

उन्होने बताया कि 28 मार्च को भेजे गए सैंपल में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार को युवती का दूसरा सैंपल भेजा गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि युवती की पाजिटिव केस में दो सैंपल लगातार निगेटिव मिले। उसके बाद एक और सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्साकर्मियों ने फूलों के गुलदस्ते देते हुए आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।