Indian Railways : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ढेहर का बालाजी-हिसार (एक तरफा) 01 ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09703, ढेहर का बालाजी-हिसार स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी से 18.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में नीन्दड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, कोसली, झाडली, चरखी दादरी, भिवानी, भवानी खेडा, हांसी व सतरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बेंं होंगे। Indian Railways
Operation Nanhe Farishte : आरपीएफ ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत 84,119 बच्चों को बचाय…