Rajasthan Expressway : खुशखबरी! बी-2 बाईपास क्लोअर लीफ आज खोल दिया जायेगा

Rajasthan Expressway
Rajasthan Expressway : खुशखबरी! बी-2 बाईपास क्लोअर लीफ आज खोल दिया जायेगा

Rajasthan Expressway: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) द्वारा यातायात सुधारीकरण कार्य के तहत बी-2 बाईपास क्लोअर लीफ पर 31 जुलाई से यातायात आवागमन हेतु खोल दिया जायेगा। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि बी-2 बाईपास जंक्शन को सिग्नल फ्री करने के पश्चात् किसी भी दिशा से आने वाला यातायात किसी भी दिशा में निर्बाध रूप से जा सकेगा। जवाहर सर्किल से मानसरोवर एवं मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाला यातायात अण्डरपास का उपयोग करते हुए निर्बाध रूप से जा सकेगा। Rajasthan Expressway

सांगानेर की ओर से आने वाला यातायात बॉयी ओर मानसरोवर की तरफ एवं सीधा जयपुर शहर की तरफ जा सकेगा इसके अतिरिक्त क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जवाहर सर्किल एवं जगतपुरा की ओर जा सकेगा। दुगार्पुरा की ओर से आने वाला यातायात सीधा सांगानेर की तरफ जा सकेगा एवं मानसरोवर के लिए क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जा सकेगा। मानसरोवर से आने वाला यातायात क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए सांगानेर की तरफ जा सकेगा। उक्त प्रोजेक्ट की लागत 161.00 करोड रुपए है। अण्डरपास का कार्य पूर्ण कर 15.03.2024 को लोकार्पण किया जा चुका है। टोंक रोड़ पर रैम्प एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर 30 मई 2024 को यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है। टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ का कार्य पूर्ण कर 31 जुलाई से यातायात प्रारम्भ किया जाना है। Rajasthan Expressway

जिला प्रशासन ने जगतपुरा में एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमीन पर बनी बिल्डिंगें की धवस्त!