खुशखबरी: नहीं बढ़ेगा आॅटो का किराया

Auto Rent Muzaffarpur

किराया यथावत रहेगा | Auto Rent Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर (एजेंसी)। डीजल की कीमत में कमी होने से आॅटो का किराया (Auto Rent Muzaffarpur) अभी नहीं बढ़ेगा। फिलहाल किराया यथावत रहेगा। किराए में वृद्धि को लेकर मुजफ्फरपुर आॅटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने रविवार को होने वाली स्थगित कर दी है। संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मो. इलियास हुसैन इलू ने कहा कि किराया वृद्धि को टाल दिया गया है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों फेडरेशन ने निजी बसों के किराए में 25 से 30 फीसद की वृद्धि की थी। इसके चंद दिन बाद ही इसमें संशोधन करते हुए कुछ फीसद की कमी कर दी थी।

रेट चार्ट देख कर ही दें किराया

शहर से लेकर गांव तक के विभिन्न मार्गों पर संघ से निर्धारित किराए से अधिक की वसूली आॅटो चालकों द्वारा की जा रही है। इसकी शिकायत संघ तक पहुंचने लगी हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रेट चार्ट देखकर ही किराया यात्री किराया दें। अगर कोई अधिक राशि की मांग करता है तो आॅटो नंबर व रूट के साथ शिकायत करें। संबंधित चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या निजी बसों का भी कम होगा किराया

यात्रियों में निजी बसों के किराए में भी कमी की आस जगी हैं। इसको लेकर वे बस संचालकों की ओर टकटकी लगाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि यात्रियों के हित में निजी बस संचालक किराया कम करेंगे। हालांकि बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस, फिटनेस समेत अन्य परिवहन शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद भी यात्री हित में 20 से 25 फीसद ही किराया बढ़ा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो