Up Railway News: सहारनपुर (रविन्द्र सिंह)। उत्तर प्रदेश के शांकभरी देवी के रास्ते देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइन मार्ग का कार्य काफी समय से प्रगति पर चल रहा हैं,जो कि जल्द ही समाप्त हो जाएगा। पहले देहरादून से सहारनपुर जाने के लिए 112 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब देहरादून से सहारनपुर जाने के लिए 81 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी होगी। वहीं यह दूरी अब डेढ़ घंटे में संपन्न हो जाया करेगी।
Government News: देश के इन 12 शहरों की बदल जाएगी किस्मत, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
रेल मार्ग में कौन कौन से स्टेशन होंगे शामिल | Up Railway News
देहरादून से सहारनपुर रेल मार्ग के अंतर्गत आठ स्टेशन आएंगे। जिसमें यूपी के अंतर्गत पिलखनी जंक्शन, चिलकाना स्टेशन, बीबीपुर डंडौली हाल्ट, बेहट स्टेशन, मां शांकभरी देवी स्टेशन और उत्तराखंड के अंतर्गत नयागांव स्टेशन, सुभाषनगर स्टेशन, हरावार्ला जंक्शन आदि स्टेशन आएंगे। उसी बीच देहरादून-सहारनपुर रेलवे मार्ग का कार्य बड़ी ही तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा वयान | Up Railway News
वहीं लोकसभा चुनाव के समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने वयान में रेलवे लाइन को बनाने की बात रखी थी, उन्होंने इस कार्य के लिए 2.3 करोड़ रूपए का बजट भी घोषित किया था। जिसमें उन्होंने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को18 महीने में जारी करने का आदेश दिया था।
कैलकुलेशन के बिना असंभव है
रेलवे लाइन बिछाने का कार्य बिना किसी कैलकुलेशन के असंभव है, वहीं सर्वे टीम ने हाइड्रोलिक कैलकुलेशन करके इसका निर्माण कार्य निश्चित कर लिया है। सर्वे टीम ने जिस जगह पर रेलवे ट्रैक बिछाना है, उस जगह पर मृदा परीक्षण का काम शुरू करवा दिया है। उसके लिए पहले मिट्टी के सैंपल की जांच की गई। जिस दौरान रेलवे लाइन बिछाने का कार्य बिना रुकावट के पुरा किया जाएगा।
आपको बता दे की यह रेलवे ट्रैक बिछाने के कारण उत्तर प्रदेश और देहरादून के अंतर्गत होने वाली दूरी बेहद घट जाएगी, इस कार्य के लिए रेल मंत्री से मिलकर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात सर्वे टीम ने रखी है। सर्वे टीम का कहना है कि इस कार्य को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं ताकि उत्तर प्रदेश और देहरादून के लोगों के लिए यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा।