हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला थाना पुलिस (Goluwala Police Station) ने चोरी/गुम हुए 37 मोबाइल फोन रिकवर करने में सफलता हासिल की है। रिकवर अधिकतर मोबाइल फोन उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई रमेश पन्नू ने बताया कि जिले में चोरी संबंधी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर वेब पोर्टल का अधिकाधिक उपयोग कर ट्रेस आउट करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से प्राप्त हुए। Hanumangarh News
इस पर पुलिस थाना में साइबर व सीईआईआर वेब पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल शुभम को थाना पर प्राप्त होने वाली मोबाइल फोन गुमशुदगी/रिपोर्ट सुपुर्द कर मोबाइल फोन को ट्रेस आउट करने संबंधी उचित निर्देश प्रदान किए गए। साइबर व सीईआईआर वेब पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल शुभम व गुरविन्द्र ने सभी मोबाइल फोन धारकों के जरिए सर्वप्रथम मोबाइल फोन में चल रही सिम को बंद करवाया। Hanumangarh News
इसके बाद गुम हुए मोबाइल फोन की सीईआईआर वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर मोबाइल फोन की आईएमईआई को ब्लॉक करवाया। तत्पश्चात थाना के सीईआईआर वेब पोर्टल पर चोरी/गुम हुए मोबाइल फोन का रिकॉर्ड व विश्लेषण कर चोरी/गुम हुए अलग-अलग कम्पनियों के कुल 37 मोबाइल फोन रिकवर करने में सफलता हासिल की। इनमें से 27 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटा दिए। शेष 10 मोबाइल फोन परिवादियों को लौटाए जाने की प्रकिया जारी है। चोरी/गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर कर वापस लौटाने पर परिवादियों ने साइबर व सीईआईआर वेब पोर्टल पर कार्य करने वाले कांस्टेबल शुभम का आभार जताया। Hanumangarh News
बहुतचर्चित गंगापुर सिटी नगर परिषद चेयरमैन हत्याकांड का मुख्य आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार !