गोल्फ: पीजीए टूर जून में कर सकता है सत्र की शुरुआत

Golf

वाशिंगटन (एजेंसी)। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच पीजीए टूर ने कहा है कि वह अपने सत्र की जून से शुरुआत कर सकता है। टेक्सास में 11 से 14 जून तक चार्लस श्वाब चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट को आयोजित किया जाना है और संशोधित कार्यक्रम में यह पहला टूर्नामेंट होगा जिसे कोरोना के खतरे के बाद शुरु किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर तक लगातार सभी टूर आयोजित किए जाएंगे।

चार इवेंट को दर्शकों को बिना आयोजित किया जाएगा। पीजीए टूर ने कहा कि वह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और सरकारी अधिकारियों के दिशा-र्निर्देश का पालन कर रहा है। पीजीए टूर के कमिशनर जय मोनाहन ने बयान जारी कर कहा, ‘हमारे लिए पीजीए टूर से जुड़े लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम उम्मीद करते हैं कि हम खेल के माध्यम से स्थिति को सामान्य कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।