नूह (हरियाणा)। शिव कपूर और एस चिक्कारंगप्पा चार लाख डॉलर के पैनासोनिक ओपन इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को इतिहास रचने से चूक गए और उन्हें संयुक्त दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि कोरिया के युवा खिलाड़ी जूहयुंग किम ने एक शॉट के अंतर से खिताब जीत लिया। 17 वर्षीय किम इसके साथ ही एशियन टूर खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। किम ने तीसरे और आखिरी राउंड में सात अंडर-65 का शानदार कार्ड खेला। क्लासिक गोल्फ एन्ड कंट्री क्लब में शुरुआती दो दिनों में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण टूर्नामेंट को 54 होल का कर दिया गया था ताकि यह रविवार को समाप्त हो सके।
किम ने तीन राउंड में 70, 68 और 65 के कार्ड खेले और उनका स्कोर 13 अंडर 203 रहा। किम को इस जीत से 72 हजार डॉलर मिले। शिव और चिका का स्कोर 12 अंडर 204 रहा और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। शिव ने 70 और चिका ने 67 का कार्ड खेला।
- शिव इस टूर्नामेंट में इतिहास बनाने से चूक गए। पैनासोनिक ओपन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया है।
- शिव के पास मौका था लेकिन सातवें हॉल पर डबल बोगी उन्हें भारी पड़ गई। दोनों भारतीय गोल्फरों को एक बराबर 34 हजार 600 डॉलर मिले।
- विक्रांत चोपड़ा 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे जबकि वीर अहलवात को आठ अंडर 208 के स्कोर के साथ संयुक्त आठवां स्थान मिला।
- गत चैंपियन खलिन जोशी को छह अंडर 210 के स्कोर के साथ संयुक्त 14वां स्थान मिला।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।