करीब 6,000 रुपये कम हुई सोने की कीमतें
नई दिल्ली (एजेंसी)। शादी का सीजन आ रहा है और सोना अपने उच्चतम स्तर से 6000 रुपये की गिरावट के साथ सस्ता हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमसीएक्स पर सोने ने हाल ही की गिरावट के साथ निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। रिपोर्ट के अनुसार 15 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा बाजार में 870 रुपये की गिरावट के साथ 73,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जोकि 30 अक्तूबर 79,535 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर से काफी कमी दर्शाता है। लगभग 6,000 रुपये की यह गिरावट वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों, खासकर मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के कारण हुई है। MCX Gold Price
ये है प्रमुख कारक, जिन्होंने सोने की कीमतें प्रभावित की
रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर सोना गिरावट दर्ज करा रहा है, जोकि हाल ही में 2,560 डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च बॉन्ड यील्ड द्वारा चिह्नित वैश्विक आर्थिक माहौल ने सोने के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश की। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से प्रेरित डॉलर की लगातार मजबूती ने सोने की मांग को कम कर दिया है, जिसकी कीमत डॉलर में है, जिससे अन्य मुद्राओं का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए यह अधिक महंगा हो गया है।
अभी सोना खरीदने का मौका?
विशेषज्ञों के अनुसार शादी के सीजन में अक्सर भारत में सोना महंगा हो जाता है। मौजूदा कीमतों में अपने उच्चतम स्तर से काफी गिरावट आने के कारण, निवेशक इसे बाजार में प्रवेश करने के लिए एक उपयुक्त समय के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, निकट-अवधि का दृष्टिकोण वैश्विक आर्थिक संकेतकों और डॉलर की मजबूती से धुंधला बना हुआ है।
अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार व्यक्ति विशेष के या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। MCX Gold Price
PM-SHRI Scheme: ‘पीएम श्री योजना’ में शामिल पंजाब के सभी 233 विद्यालय के बदले जाएंगे नाम…