नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपए टूटकर 41,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 325 रुपए उतरकर 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो कर