Gold-Silver Price Today: सप्ताहांत सोना तथा चांदी में तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 250 रुपये तथा चांदी 2500 रुपये ऊंची होकर बिकी। कारोबार की शुरूआत में सोना 60050 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 60300 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरूआत 71900 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 74400 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 60400 नीचे में 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 74400 तथा नीचे 71800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1914 डॉलर तथा चांदी 2418 सेन्ट प्रति औंस बिकी। Gold-Silver Price Today
इंदौर अनाज मंडी: चना कांटा, मूंग, तुअर, मसूर में गिरावट, दालें घटी
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के कारण सप्ताहांत दलहन जिन्सों में गिरावट दर्ज की गई। चना, मू़ंग, तुअर, मसूर के भाव में मंदी रही। वहीं दालों के भाव कम हुए। चावल में उठाव सुधार लिए रहा। सप्ताहांत चना कांटा 5900 से 6000 रुपये खुलने के बाद 6050 से 6075 रुपये होकर थमा। मूंग 8200 से 9000 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6800 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 8000 से 8700 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 9000 से 11200 रुपये खुलने के बाद 9000 से 11200 बताई गई।
उड़द 7400 से 8500 रुपये खुलने के बाद 8000 से 9000 रुपये होकर बंद हुई। मसूर 6300 से 6350 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 6200 से 6225 रुपये होकर बंद हुई। दालों में मांग सुस्ती से नरमी हुई। सप्ताहांत उड़द दाल एवं उड़द मोगर, चना, तुअर, मूंग की दाल घटकर बिकी। रवा, मैदा, गेहूं का आटा तथा चना बेसन में लिवाली बताई गई इससे भाव ऊपर नीचे हुए। चावल में ग्राहकी सुधार लिए बताई गई।
Cholesterol Control: बंद नसें होंगी साफ़, कोलेस्ट्रॉल भी घटेगा, बस ये 3 चीज़ें रोज़ खाना करें शुरू