सोना 50 रुपये चमका, चाँदी 380 रुपये टूटी

Gold Seized

सोने में मामूली गिरावट देखी गयी | Gold

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चमक

नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशों में सोने-चाँदी में रही गिरावट के बीच (Gold shone by Rs 50)  स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 50 रुपये चमककर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर 40,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जबकि चाँदी में सात दिन की तेजी के बाद 380 रुपये टूटकर 47,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, नव वर्ष से पहले सुस्त कारोबार के बीच सोना हाजिर 1.60 डॉलर टूटकर 1,508.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

मेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की गिरावट | Gold

  • फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,513.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
  • बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नये साल से पहले कारोबार सुस्त रहने से सोने में मामूली गिरावट देखी गयी।
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।