सोना 80 रुपये, चाँदी 335 रुपये कमजोर

Jaipur News
रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु के कमजोर रहने और स्थानीय जेवराती माँग में गिरावट से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना शनिवार को 80 रुपये टूटकर 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 335 रुपये लुढ़ककर 41,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहाँ सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। हालाँकि कुछ देर के लिए पीली धातु 1,450 डॉलर प्रति औंस का आँकड़ा पार करने में भी सफल रही जो छह साल का इसका उच्चतम स्तर है। लेकिन बाद में मुनाफा वसूली और मजबूत डॉलर के दबाव में सोना एक फीसदी टूट गया। सप्ताहांत पर अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,425.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर लुढ़ककर 16.18 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।