Sonbhadra Goldmine : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिला सोने का भंडार

Gold In Sonbhadra

बदल जाएगी भारत की किसमत (Sonbhadra Goldmine)

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। यूपी की सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिला है। इसकी पुष्टि हो चुकी है और अब नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ-साथ यूरेनियम के भी मिलने की संभावना जताई गई है। सोशल मीडिया पर सोनभद्र ट्रेंड कर रहा है। (Sonbhadra Goldmine ) हर कोई खुश भी है और अचंभित भी। गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में सोने के भंडार मिले है। उन्होंने बताया कि सोने के भंडार का पता लगाने का काम पिछले दो दशक से चल रहा था।

जानें, क्या है इसकी कीमत

  • विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन सोने का भंडार है।
  • सोनभद्र में पाया गया सोने का नया भंडार इसका करीब पांच गुणा है।
  • इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपये है।

सोना भंडार से बदल सकती है देश की किस्मत

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक भारत के पास जितना सोने का भंडार है, वो दुनिया में काफी नीचे है। लेकिन सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने से वो सोना उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।

इलाके में खुशी की लहर

  • जिले में सोने के भंडार मिलने से पूरे इलाके के लोगों में उत्साह और उत्सव का माहौल है।
  • बताया जा रहा है कि हरदी गांव, मुहली गांव समेत एक दर्जन गांव वालों में रोजगार मिलने कि उम्मीद जगी है
  • इलाके के विकास को लेकर उम्मीद जगी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।