सोना 200 रुपये चमका, चांदी 175 रुपये मजबूत

Delhi Sarafa Bazar

नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पड़ने के बावजूद स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार Delhi Sarafa Bazar में सोना सोमवार को 200 रुपये की छलांग लगाकर 31,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी में 175 रुपये की बढ़त रही और यह 37,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बनी हुई है और सरार्फा कारोबारियों ने भी अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे घरेलू स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ी है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत पर दो विपरीत कारकों का प्रभाव है।

एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही बढ़ोतरी किए जाने की आशंका हावी है जिससे पीली धातु पर दबाव है।

दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच जारी विवाद से वैश्विक पटल पर मची उथलपुथल पीली धातु के पक्ष में है, जिससे इसकी कीमत में जल्द ही सुधार की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,194.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.5 डॉलर की गिरावट में 1,199.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 0.08 डॉलर की तेजी में 14.20 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।