MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। जब से नया साल शुरू हुआ है, तभी से सोने की कीमतों में चमक भी नई-नई लग रही है, जोकि लगतार बढ़ रही हैं। वर्ष 2024 में सोने-चांदी ने बहुत ही अच्छा कारोबार किया। 2024 में इन कीमती धातुओं ने घरेलू बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया और पिछले सप्ताह सोने में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। Gold Price Today
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यह खरीदारी करीब 0.74 प्रतिशत अधिक रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी 2025 के लिए सोना 77,320 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि शुक्रवार को हाजिर सोना 2,639.49 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर समाप्त हुआ।
आज भारत में सोना 79, 750 रुपये प्रति 10 ग्राम | Gold Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में सोने की ताजा कीमतें 79, 750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमतों में बढ़ने का जो कारण है वह एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा के अनुसार मध्य पूर्व में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ती वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं हैं, जोकि सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने में चमक का मुख्य कारण नजर आया है। ये चिंताएँ तब और बढ़ गई हैं, जब बाजार राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के तहत संभावित नीतिगत बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं, जो 20 जनवरी को पदभार संभालने वाले हैं।
नए प्रशासन के तहत महत्वपूर्ण आर्थिक बदलावों की उम्मीदों, जिसमें व्यापार विवादों की संभावना भी शामिल है, ने आशंकाओं को फिर से जगा दिया है, जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सुगन्धा सचदेवा के अनुसार यदि घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाती हैं तो यह लगातार तीसरे सप्ताह तक अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रख सकती हैं। नहीं तो कीमतों में उच्च स्तर पर आपूर्ति दबाव देखने को मिल सकता है और मुनाफावसूली की संभावना बढ़ सकती है। Gold Price Today
Body Donation: 74 वर्षीय बिमला इन्सां मरणोपरांत भी ‘अमर सेवा मुहिम’ में दे गईं योगदान