नई दिल्ली। केंद्रीय बैंकों और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की अत्याधिक खरीदारी से आगे आने वाले समय में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी। कीमतों में बढ़ोतरी की ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में जारी की गई है। एक बाजार एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ की रिपोर्ट में बताया गया कि भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। Gold Price Update
वहीं, यदि केंद्रीय बैंकों की खरीदारी भी सोने के बाजार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 2024 में सोना भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट क्लास था। इसने वार्षिक कारोबार के आधार पर 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। भारतीय बाजारों में सोने में मजबूत निवेश देखने को मिला है।
वर्ष के अंत में कुल गोल्ड होल्डिंग बढ़कर 57.8 टन हो गई | Gold Price Update
बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 में देश में गोल्ड ईटीएफ में 112 अरब रुपये का निवेश हुआ और गोल्ड होल्डिंग में 15 टन का इजाफा हुआ, जिसके कारण वर्ष के अंत में कुल गोल्ड होल्डिंग बढ़कर 57.8 टन हो गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिटेल और संस्थागत निवेशकों दोनों से मजबूत मांग देखने को मिल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2024 में भी सोने की खरीद जारी रही। पिछले वर्ष केंद्रीय बैंक ने 72.6 टन सोना खरीदा, जिसके कारण देश का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 876 टन हो गया है। यह लगातार सातवां वर्ष था, जब आरबीआई सोने का शुद्ध खरीदार रहा है। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 10.6 प्रतिशत है।
सोने की अधिक कीमतों का असर ज्वेलरी की मांग पर पड़ता है, जबकि गोल्ड बार और कॉइन में निवेश बढ़ रहा है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि 2024 में अधिक कीमतों के कारण मांग कम रही, लेकिन शादी सीजन में खरीदारी के कारण जनवरी के मध्य में धीरे-धीरे इसमें सुधार हुआ है। चांदी पर रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार वर्षों में आपूर्ति में लगातार कमी रही है और मांग आपूर्ति से अधिक रही है, जिसके कारण चांदी की कीमतों को समर्थन मिला है। Gold Price Update
Bitcoin: बिटकॉइन को लेकर साउथ कोरिया ने दी बड़ी अपडेट