Gold Rate Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक संकेतों से मिली पॉजिटिव न्यूज की वजह से सोने की कीमतों में आज लगभग 1% की उछाल दर्ज की गई है, जिसको लेकर एक्सपर्ट्स ने एमसीएक्स पर सोने को लेकर अपनी रणनीति साझा की है। Gold Price Today
सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने में ठोस उछाल
एक्सपर्ट्स के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में सोने की जबरदस्त खरीदारी की वजह से सोमवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने में ठोस उछाल आया, जिसका कारण अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को माना गया है। इसी कारण बाजार की धारणा प्रभावित रही। 5 दिसंबर की समाप्ति के लिए एमसीएक्स पर सोना सुबह 9:25 बजे के आसपास 0.87 प्रतिशत बढ़कर 74,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले सप्ताह दो महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद अंतरराष्ट्रीय हाजिर सोना 0041 जीएमटी तक लगभग 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,571.11 डॉलर प्रति औंस हो गईं। इससे पहले सोने की कीमतों में शुक्रवार को सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई थी, जोकि 3 साल से अधिक समय में सबसे अधिक गिरावट थी। Gold Price Today
Nasa News: अंतरिक्ष से आई सुनीता विलियम्स को लेकर खुशखबरी!