Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी! बढ़त रह सकती है बरकरार?

Gold Price Today

Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज यानि बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने के भावों में तेजी का रुख आया, जिसके सकारात्मक वैश्विक संकेत सामने आए हैं। सुबह 9:25 बजे के करीब MCX गोल्ड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 71,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। Gold Price Today

इस अगस्त माह में अमेरिकी विनिर्माण में मामूली गिरावट के बाद जोखिम भरे शेयरों में बिकवाली के बीच पिछले सत्र में देखी गई कमजोरी से सोने के भावों में कुछ सुधार दर्ज किया गया, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंता सताने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘‘नए ऑर्डर में और गिरावट और इन्वेंट्री में बढ़ोतरी से पता चलता है कि कुछ समय के लिए फैक्ट्री गतिविधि धीमी रह सकती है।’’

सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है बरकरार? | Gold Price Today

आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दरों में कटौती के दौरान सोने के भाव बढ़ते हैं,। विशेषज्ञों के अनुसार निकट भविष्य में सोने में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जो मैक्रो घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया करेगा। इस सप्ताह के यूएस जोल्ट्स जॉब ओपनिंग और रोजगार डेटा, ब्याज दरों में कटौती के प्रति बाजार की धारणा को आकार देंगे, जिससे सोने के भावों पर असर पड़ेगा। भू-राजनीतिक कारक भी सोने की कीमत के रुझान को प्रभावित करेंगे। Gold Price Today

Railway Recruitment: रेलवे में नौकरियों की भरमार, रेलवे भर्ती बोर्ड ने की घोषणा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here