Gold Price Today : नई दिल्ली (एजेंसी)। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के भावों में तेजी का रुख देखने को मिला, जिससे अगस्त 2024 की समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध 71,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शुरूआती कुछ मिनटों में ही 71,692 रुपये के इंट्राडे आंकड़े को छू गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, COMEX सोने की कीमत 2,340 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रही, जबकि हाजिर सोने के भाव 2,325 डॉलर प्रति औंस रहे। Gold Price Today
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि आज सोने के भावों में कुछ उछाल आया है, जोकि सकारात्मक अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा की प्रत्याशा और मंगलवार को अमेरिकी फेड सदस्यों के भाषण से समयरेखा द्वारा प्रेरित है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन महत्वपूर्ण घटनाओं के परिणाम सार्वजनिक होने तक सोने के भाव सीमित रहेंगे। इसको देखते हुए विशेषज्ञ निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाए रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि MCX पर सोने के भाव वर्तमान में 71,000 रुपये से 72,000 रुपये के बीच हैं और हाजिर सोने के भाव 2,310 डॉलर से 2,340 डॉलर प्रति औंस के बीच है। उन्होंने कहा कि इस रणनीति से संभावित रूप से लाभदायक रिटर्न मिल सकता है।
FOMC बैठक में 2024 में एक ब्याज दर में कटौती की घोषणा | Gold Price Today
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने सोने के भावों में तेजी पर कहा, ‘‘सोमवार के नकारात्मक बंद के बाद यह राहत भरी खबर है। आज सोने के भाव सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है क्योंकि निवेशक यूएस फेड सदस्यों के भाषण का इंतजार कर रहे हैं और बाजार ब्याज दरों में कटौती के लिए समयसीमा की उम्मीद जता रहा है, क्योंकि यूएस फेड ने हाल ही में आयोजित FOMC बैठक में 2024 में एक ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है।’’
सोने के भावों के महत्वपूर्ण स्तरों पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा, ‘‘एमसीएक्स सोने के भाव 71,000 रुपये से 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है और हाजिर सोने के भाव 2,310 डॉलर से 2,340 डॉलर प्रति औंस की रेंज में कारोबार करने की संभावना है। इसी को देखते हुए सोना निवेशकों को सलाह दी गई कि वे गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाएं और इस संबंध में कोई भी शॉर्ट रास्ता ना अपनाएं। Gold Price Today
IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!